06 March 2018

माँ दुर्गा साधना | Maa Durga Sadhana



      राम राम दोस्तों, मै वैभवनाथजी इस वेबसाईट में आपका स्वागत करता हूँ. आज हम बात करते है माँ दुर्गा साधना की माँ दुर्गा की साधना के लिए नवरात्रों से उत्तम कोई पर्व नहीं है ! ऐसा कौन सा फल है जो माँ की आराधना से ना मिलता हो ? माँ जगदम्बा धर्म , अर्थ , काम और मोक्षचारों पुरुषार्थों को देने में समर्थ है

                माँ जगदम्बा भक्ति, मुक्ति और शक्ति को देने वाली है, भयंकर से भयंकर शत्रु भी माँ जगदम्बा की कृपा से पस्त हो जाता है ! जब जब देवताओं पर संकट आता है तो माँ जगदम्बा उनकी रक्षा करती है !

       देवी के नौ रूप माँ दुर्गा का ही स्वरुप है , इसलिए उन्हें नवदुर्गा भी कहा जाता है ! माँ की प्रसन्नता के लिए सिंह-वाहिनी माँ दुर्गा का ध्यान कर इस मंत्र का जाप करे !    

|| मंत्र ||
     
ह्रीं दुं दुर्गाये नमः

OM HREEM DUM DURGAYE NAMAH

|| विधि ||
     
      रात्रिकाल में माँ जगदम्बा का पूजन कर उन्हें लाल पुष्प अर्पित करे और उपर्युक्त मंत्र का प्रतिदिन 9 माला जाप करे और दरिद्रता-नाश के लिए अथवा शत्रु-नाश के लिए माँ से प्रार्थना करे !

माँ जगदम्बा आप सब पर कृपा करे

व्हिडिओ देखने के लिए निचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे


जय सद्गुरुदेव