13 March 2018

स्वप्न सिद्धि माँ स्वप्नेश्वरी साधना | Swapna Siddhi Maa Swapneshwari Sadhana



राम राम दोस्तों, मै वैभवनाथजी इस वेबसाईट में आपका स्वागत करता हूँ. आज हम बात करते है स्वप्न सिद्धि साधना की ! इस साधना से आप आपके किसीभी सवाल का जवाब स्वप्न में पा सकते है ! स्वयं माँ स्वप्नेश्वरी स्वप्न में आकर हमारे सवाल का जवाब देती है !

।। मन्त्र ।।

ॐ ह्रांग क्लींग रक्तचामुंडे स्वप्ने कथ्य कथ्य शुभाशुभम ॐ फट स्वाहा !

OM HRAANG KLEENG RAKTACHAMUNDE SWAPNE KATTHYA KATTHYA SHUBHASHUBHAM OM FAT SWAHA

।। विधि ।।

      इस साधना को आप किसी भी दिन से शुरू कर सकते हैं ! रात्रि  को सोते समय अपने बिस्तर पर बैठ कर इस मंत्र का 1100 बार जाप करें ! माला कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि माला हो तो हाथो पर भी  कर सकते हैं ! यह क्रिया 21  दिन करनी हैं और यह साधना पूर्णत: गुप्त रहनी चाहिए ! माता से प्रार्थना करे कि स्वप्न में मुझे दर्शन दे और सिद्धि प्रदान करें ! अंतिम दिन ( 22 वे दिन ) किसी कुवांरी कन्या को भोजन कराएं और दक्षिणा दें ,मन्त्र सिद्ध हो जाएगाकन्या की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए !

।। प्रयोग ।।

      जब भी इस मंत्र का प्रयोग करना हो तो 1100 मंत्र जाप अपने बिस्तर पर बैठ कर करें और देवी से प्रार्थना करें , आपको स्वप्न में उत्तर मिल जाएगा ! माँ स्वप्नेश्वरी आप सब पर कृपा करे और आप सब को सिद्धि प्रदान करे !

व्हिडिओ देखने के लिए निचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे


जय सद्गुरुदेव

06 March 2018

माँ दुर्गा साधना | Maa Durga Sadhana



      राम राम दोस्तों, मै वैभवनाथजी इस वेबसाईट में आपका स्वागत करता हूँ. आज हम बात करते है माँ दुर्गा साधना की माँ दुर्गा की साधना के लिए नवरात्रों से उत्तम कोई पर्व नहीं है ! ऐसा कौन सा फल है जो माँ की आराधना से ना मिलता हो ? माँ जगदम्बा धर्म , अर्थ , काम और मोक्षचारों पुरुषार्थों को देने में समर्थ है

                माँ जगदम्बा भक्ति, मुक्ति और शक्ति को देने वाली है, भयंकर से भयंकर शत्रु भी माँ जगदम्बा की कृपा से पस्त हो जाता है ! जब जब देवताओं पर संकट आता है तो माँ जगदम्बा उनकी रक्षा करती है !

       देवी के नौ रूप माँ दुर्गा का ही स्वरुप है , इसलिए उन्हें नवदुर्गा भी कहा जाता है ! माँ की प्रसन्नता के लिए सिंह-वाहिनी माँ दुर्गा का ध्यान कर इस मंत्र का जाप करे !    

|| मंत्र ||
     
ह्रीं दुं दुर्गाये नमः

OM HREEM DUM DURGAYE NAMAH

|| विधि ||
     
      रात्रिकाल में माँ जगदम्बा का पूजन कर उन्हें लाल पुष्प अर्पित करे और उपर्युक्त मंत्र का प्रतिदिन 9 माला जाप करे और दरिद्रता-नाश के लिए अथवा शत्रु-नाश के लिए माँ से प्रार्थना करे !

माँ जगदम्बा आप सब पर कृपा करे

व्हिडिओ देखने के लिए निचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे


जय सद्गुरुदेव